पटना में RJD नेत्री बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
राजद नेत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर पुलिस ने दबिश डाली है. पूर्णिया पुलिस मंगलवार को बीमा भारती के आवास पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में बीमा भारती के आवास पर पहुंची.पुलिस की दबिश से बीमा भारती भड़क गयीं और उन्होंने इस तरह सरकारी आवास में घुसने का विरोध किया. हालांकि पुलिस खाली हाथ वापस लौटी. पुलिस बीमा भारती के बेटे को खोज रही थी और थाना पर भेज देने की बात कहकर पुलिस वापस लौट गयी.
बीमा भारती एकबार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, बुधवार को पूर्णिया जिले की पुलिस उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच गयी. पुलिस की टीम बीमा भारती के आवास में प्रवेश कर गयी तो इसे लेकर राजद नेत्री सह पूर्व विधायक भड़क गयीं. उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया और एक महिला के घर में बिना महिला पुलिस के दबिश डालने का विरोध जताया.

