समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

केके पाठक के पास मात्र 15 हजार कैश; ना गाड़ी है न गहना: नीतीश सरकार के अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति? जानिए

बिहार सरकार के आला अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा की थी। सोमवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों से अपनी संपत्ति की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक कर दी। इसमें मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आर.एस. भट्टी समेत तमाम बड़े अधिकारी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास न गाड़ी है न कोई गहना है। उनके पास नकद 15 हजार है। वहीं, बचत खाता में 8.71 लाख रुपये हैं। पीपीएफ खाता में 56.27 लाख और जीपीएफ में 1.60 करोड़ रुपये हैं।

मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक एकाउंट हैं, जिसमें करीब 19 लाख रुपये जमा हैं। उनके राजभवन की एसबीआइ ब्रांच में 11.81 लाख, पाटलिपुत्र कालोनी की केनरा बैंक में 33 हजार तो एक्सिस बैंक में 7.70 लाख जमा हैं। मुख्य सचिव के पास विवाह में तोहफे के रुप में मिले सोने की एक चेन और चार हीरे हैं। लखनऊ के गोमती नगर में इनका 27 लाख रुपये का एक फ्लैट भी है। हालांकि यह पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खरीदा गया है। इसके अलावा विस्टा टावर गोमती नगर में और एक फ्लैट है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। इनकी पत्नी ममता मेहरोत्रा के पास भी जेवरात है जो उनकी मां से उपहार स्वरूप मिले थे।

IMG 20231027 WA0021

डा. सिद्धार्थ पिस्टल व कैमरे के शौकीन

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ पिस्टल और कैमरे के शौकीन हैं। पर, बैंक के कर्ज में डूबे हैं। सोमवार को जारी संपत्ति की विवरणी के अनुसार उनके पास एक निकॉन कैमरा, कैमरा लेंस के अलावा एक पिस्टल भी है। इसके अलावा उनके बैंक खाते में 52.81 लाख रुपये जमा हैं। इन्होंने शेयर में भी निवेश किया है। इनका द्वारका दिल्ली में एक फ्लैट है जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। इन्होंने बैंक से करीब 90 लाख रुपये का ऋण लिया है। इस बैंक कर्ज में अभी 75 लाख 52 हजार रुपये वापस करना है।

IMG 20240325 WA0004IMG 20230604 105636 460

डीजीपी आरएस भट्टी के पास नहीं है सोना-चांदी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी चांदी-सोने के शौकीन नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी जरूर सोने चांदी का शौक रखती है। इनके पास करीब 91 लाख रुपये मूल्य के जेवरात हैं। सोमवार को अधिकारियों द्वारा दिए आय-व्यय के ब्यौरे के अनुसार भट्टी के पास नकद के रूप में 45 हजार रुपये हैं तो पत्नी के पास 35 हजार। भट्टी ने अपने अपने सेवा काल में अब तक बैंक में 41.81 लाख रुपये जमा किए हैं। बांड्स और शेयर में इन्होंने करीब 54 लाख रुपये का निवेश किया है। इनके पास चंडीगढ़ में एक पांच सौ वर्ग गज का आवास है।

IMG 20230701 WA0080

भवन सचिव के पास नकद के रूप में हैं सिर्फ 11 हजार

भवन निर्माण सचिव व पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पास नकद के रूप में सिर्फ 10 हजार रुपये ही है। जबकि उनकी पत्नी के पास 17500 रुपये नकद हैं। कुमार रवि के पास 40 ग्राम और पत्नी के पास 265 ग्राम सोना है। दोनों सोने की कीमत करीब 9.70 लाख रुपये है। पत्नी के पास चार सौ ग्राम चांदी भी है। इनके पास कृषि या गैर कृषि योग्य कोई जमीन नहीं। उनके पास पटना में एक फ्लैट जरूर है जिसकी कीमत करीब 53 लाख रुपये है। यह फ्लैट कुमार रवि और उनकी पत्नी दोनों के नाम पर है।

IMG 20230728 WA0094 01

एडीजी जीएस गंगवार के पास है नकद 1.10 लाख रुपये

अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के पास नकद 1.10 लाख रुपये है। वहीं, उनके बैंक खातों में करीब 1.14 करोड़ रुपये जमा है। जबकि उन्होंने म्यूचुअल फंड में 71 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। उनके द्वारा दिए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के ब्योरा के अनुसार एडीजी गंगवार के पास 100 ग्राम सोना और 50 हजार का डायमंड है। वहीं, लखनऊ के जानकीपुरम और हरियाणा के फरीदाबाद में फ्लैट है। साथ ही, उन्होंने 10 लाख रुपये का गृह ऋण भी ले रखा है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के पास 50 हजार तो उनकी पत्नी के पास 70 हजार नगद है। उनके पास 135 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी के पास 550 ग्राम सोना है। पत्नी के पास वैगन आर कार भी है। पति-पत्नी दोनों के पास खेती की जमीन भी है। श्री पाल के पास नोएडा में आवास भी है। इसके लिए उन्होंने बैंक से ऋण लिया है।

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02