लालू यादव ने अमित शाह से जुड़ी 8 साल पहले की घटना की दिलाई याद, बोले- लिफ्ट में फंसे थे ना..
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की चुटकी ली है. हाल में ही पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राजद को मंच से चेतावनी दी थी. भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने की बात गृह मंत्री ने की थी. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने वर्ष 2015 में बिहार दौरे पर आए अमित शाह के एक लिफ्ट में फंसने वाली घटना को याद दिलाया.
लालू यादव ने अमित शाह पर ली चुटकी
राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को बिहार विधानमंडल परिसर पहुंचे थे. महागठबंधन के विधान परिषद उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए लालू यादव आए थे. उनसे मीडिया ने जब सवाल किया कि अमित शाह ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने की चेतावनी दी है तो इसपर प्रतिक्रिया भी लालू यादव ने अपने अंदाज में दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह तो एकबार लिफ्ट में यहां फंस चुके हैं. महज इतना ही कहकर लालू यादव आगे बढ़ गए.
लिफ्ट में फंसने वाली घटना जानिए..
दरअसल, ये घटना वर्ष 2015 की है. लोकसभा चुनाव 2014 में पहली बार जब देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अगले साल ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना था. चुनाव के मद्देनजर ही अमित शाह एक दिन की यात्रा पर पटना आए थे. पटना में गेस्ट हाउस के लिफ्ट अचानक फंस गया. लिफ्ट का दरवाजा जाम हो गया था और तमाम प्रयास के बाद भी खुल नहीं रहा था. लिफ्ट के अंदर ही अमित शाह भी थे. देर रात को ये घटना हुई थी. भाजपा के कई कद्दावर नेता भी उनके साथ मौजूद थे. काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे से अधिक समय के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला जा सका था.
लालू यादव ने उस दौरान भी ली थी चुटकी
बता दें कि लालू यादव ने तब भी अमित शाह की चुटकी ली थी. इस घटना को लेकर लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि लिफ्ट साइज में छोटी है और अमित शाह काफी मोटे हैं. उन्हें जाने से परहेज करना था. वहीं भाजपा ने इसे साजिश बताते हुए घटना की जांच की मांग तब की थी.
लालू यादव को अमित शाह ने निशाने पर लिया..
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद फिर से जदयू और भाजपा साथ है जबकि राजद विपक्ष में है. 40 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है. अमित शाह बिहार में एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार आए तो पालीगंज की जनसभा में लालू यादव को उन्होंने जमकर निशाने पर लिया था.