समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक के पढ़ाई का खर्च देगी बिहार सरकार, जानें आपको कैसे मिलेगा योजना का लाभ

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

केंद्र सरकार के द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका समृद्धि योजना आदि कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. हालांकि, लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा भी कई स्तरों पर पहल की जा रही है. बिहार में कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana) चलायी जा रही है. योजना के तहत सरकार की तरफ से बच्ची के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च दिया जाता है. इस योजना के तहत करीब 94 हजार से ज्यादा की राशि समय-समय पर बच्ची के विकास के लिए दिया जाता है.

कब-कब सरकार देती है पैसा

राज्य सरकार के द्वारा सबसे पहले बच्ची के जन्म पर दो हजार रुपये की राशि उसके लालन-पालन के लिए दिया जाता है. फिर एक साल पूरा होने पर बच्ची के अभिभावकों को एक हजार रुपये की राशि दी जाती है. सरकार के द्वारा बच्ची के वैक्सीनेशन के लिए भी दो हजार रुपये दिया जाता है. इसके बाद, स्कूल के पोशाक के लिए कक्षा एक से 12 तक 3700 रुपये दिया जाता है. बच्ची के दसवीं पास करने पर दस हजार रुपये और 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपये दिया जाएगा. जबकि, ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार की राशि मिलती है. जबकि, किशोरी स्वास्थ्य योजना के लिए हर साल 300 रुपये सैनिटरी नैपकिन के लिए कक्षा सात से 12वीं तक दिया जाता है.

IMG 20240307 WA0068

IMG 20230604 105636 460

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

कन्या उत्थान योजना योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके साथ ही, बच्ची के नाबालिग रहने तक पैसा माता-पिता के बैंक खाते या इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक खाते में आता है. इसके लिए खाते में केवाईसी अपडेट होना चाहिए. इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को मिल सकता है. योजना की पूरी जानकारी IPRD Bihar की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 0612-2233333 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

IMG 20230728 WA0094 01

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150