बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएस ! 30 अप्रैल को होने वाले थे रिटायर, अब यह अधिकारी बन सकते हैं बिहार के मुख्य सचिव
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया है. इस पर राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल गयी है.
वहीं सूत्रों के अनुसार अब आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के मुख्य सचिव बन सकते हैं. वहीं आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाने तैयारी चल रही है.
सूत्रों के अनुसार आमिर सुबहानी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन बन सकते हैं. बता दें, आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर होनेवाले थे. बता दें, ब्रजेश मेहरोत्रा का भी कम दिनों का ही कार्यकाल रहेगा. ब्रजेश महरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं.
जबकि चैतन्य प्रसाद जुलाई 2025 में रिटायर होनेवाले हैं. बता दें, ब्रजेश महरोत्रा से पहले मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे विवेक कुमार थे. लेकिन, सरकार ने विवेक कुमार को वीआरएस दिलाकर रेरा का चेयरमैन बना दिया. वहीं अभी बीपीएससी अध्यक्ष कौन बनेंगे इस पर सहमति नहीं बनी है.