तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में BJP का हंगामा, स्पीकर के सामने पहुंच उठाई कुर्सी; सदन स्थगित
बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर भाजपा ने काफी हंगामा किया है भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार सदन में हंगामा करते हुए बेल के अंदर आ गए और कुर्सी उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर 2:00 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है।
बिहार विधानमंडल माॅनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। इसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगने शुरू हो गए। भाजपा के तरफ से सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को बचाने का आरोप लगाते हुए यह हंगामा किया जा रहा है। बीजेपी के विधायकों के तरफ से तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की जा रही है।
जिसके बाद भाजपा के विधायक अपनी मांगो को लेकर वेल में उतर आए और हंगामा करने लगे, इस दौरान विस के अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं को शांत रहने को अपने आसन पर बैठने का आग्रह भी किया। इसके बाद भी भाजपा विधायक नहीं माने और कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
दरअसल, मंगलवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद जोरदार शोर गुल शुरू हो गया। तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करने वाले भाजपा सदस्य सीएम नीतीश के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। वहीं, भाकपा माले के विधायकों ने शिक्षक बहाली का मुद्दा उठाया।