समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का विभाग बंटा, मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा गृह, सामान्य प्रशासन, डिप्टी सीएम को 9-9 विभाग, देखिए सूची…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   

बिहार में सरकार गठन के छह दिनों के बाद शनिवार को मंत्रियों को उनके विभाग का जिम्मा सौप दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने पास रखा गृह, सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं. वहीं दोनों उप मुख्यमंत्रियों को 9-9 विभागों का जिम्मा दिया गया है. नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन तथा ऐसे सभी विभाग जो किसी को भी आवंटित नहीं किए गए हैं वह उनके पास रहेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास कुल 9 विभाग का जिम्मा है. इसमें वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन तथा विधि विभाग शामिल है.

विजय सिन्हा को नौ विभाग : वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी नौ विभाग है. इसमें कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भू तत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन मंत्रालय तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शामिल है. वहीं जदयू के विजय कुमार चौधरी के पास कुल 6 विभाग हैं. इसमें जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क शामिल है. विजेंद्र प्रसाद यादव पांच विभागों को चलाएंगे जिसमें ऊर्जा योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन तथा ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण शामिल है.

Repblic day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

भाजपा के डॉ प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन यानी की कुल पांच विभाग शामिल है. जदयू के श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग शामिल है.

हम के संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को एक बार फिर से विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है.

IMG 20230701 WA0080

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150