समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 6010 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 2000 से ज्यादा नए पंचायत भवन, मिलेंगी ये सुविधाएं…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है. नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग के लिए खजाना खोल दिया है. राज्य के 2165 ग्राम पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन बनाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने कुल 6010 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. नए पंचायत सरकार भवनों में से 1082 भवन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जबकि 1083 भवन सामान्य क्षेत्रों में बनाए जाएंगे.

बिहार में 8053 ग्राम पंचायत

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य में 8053 ग्राम पंचायतें हैं. इनमें चरणवार पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है. अब तक 4236 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवनों का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है.

Repblic day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए बैठने की जगह, ग्राम कचहरी का न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, कम्प्यूटरीकृत सेवाएं प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, स्टोर, पेंट्री और शौचालयों का प्रावधान किया गया है.

एक पंचायत भवन के निर्माण पर कितना आएगा खर्च?

मालूम हो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो अतिरिक्त बड़े हॉल का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 8924 वर्गफीट में हर पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर कुल दो करोड़ 86 लाख 30 हजार खर्च की जायेगी. सामान्य क्षेत्रों में 6600 वर्ग फीट में एक करोड़ 99 लाख 92 हजार की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा.

IMG 20230701 WA0080

इंजीनियरिंग के छात्रों को 10 हजार रुपये की इंटर्नशिप मिलेगी

राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फिजिकल मोड में इंटर्नशिप की मंजूरी दे दी गई है. चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर के छात्रों को आठ सप्ताह की इंटर्नशिप के बदले 10,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. सातवें सेमेस्टर के इच्छुक विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर इंटर्नशिप करायी जायेगी.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इन विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे छात्र

इंटर्नशिप करने वाले छात्र निगम, बोर्ड, सोसायटी के अलावा पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पीएचईडी, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ऊर्जा विभाग जैसे संगठनों में इंटर्नशिप कर सकेंगे. इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी. संपूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने और संस्थान स्तर पर गठित समिति द्वारा इसका मूल्यांकन करने के बाद छात्र के बैंक खाते में राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

IMG 20230728 WA0094 01

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

इंटर्नशिप करने वाले छात्र को लैपटॉप की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, जबकि चिन्हित विभाग, निगम, बोर्ड और सोसायटी कार्यस्थल पर इंटरनेट और प्रशिक्षण के लिए अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराएंगे. सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विकसित किए जा रहे ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150