मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

वर्ल्ड कप ‘फाइनल’ में टीम इंडिया की हार पर बिहार के मंत्री का बयान, PM मोदी को बताया अशुभ

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के शुरू होने पर अच्छी फॉर्म में थी। टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बना थी। फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंचे थे। अब टीम इंडिया की हाल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने टीम इंडिया की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए विवादित बयान दे दिया।

एक निजी चैनल से बात करते हुए मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहर और उनके पैर टीम इंडिया के लिए अशुभ साबित हुए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जाने पर विश्व विजेता बनने वाले खिलाड़ी मैच हार गए।

IMG 20231027 WA0021

संजय राउत ने पीएम मोदी के स्टेडियम जाने पर उठाए थे सवाल

फाइनल मैच से पहले ही उद्धव ठाकरे गठबंधन के नेता संजय राउत ने भी निशाना साधा था। उन्होंने स्टेडियम में पीएम मोदी और अमित शाह की उपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही हर चीज को उनका राजनीतिक इवेंट बना दिया जाता है। क्रिकेट में राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा था कि ऐसा लग रहा है कि यहां पर जैसे पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे।

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

क्रिकेट आइकन का बेशर्मी से अपमान किया गया: संजय राउत

वहीं संजय राउत ने एक ट्वीट करते हुए कपिल देव को न बुलाने पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को नहीं बुलाया गया था। क्रिकेट आइकन का बेशर्मी से अपमान किया गया, भारत को अपमानित किया गया…कितनी बड़ी शर्म की बात है? बीसीसीआई, आईसीसी को दुनिया को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने भारत की सत्ताधारी पार्टी के दबाव में ऐसा किया? उन्हें पूरे क्रिकेट जगत को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02