‘अरे भक उनको थोड़े बोले थे … ‘, जनता दरबार में अधिकारी ने लगाया मंत्री को फ़ोन तो भड़क गए CM नीतीश, जानिए क्या है पूरा मामला
सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार आज 11 बजे से शुरू हो गया है। किशनगंज से आए हुए एक फरियादी उमेश दास ने मुख्यमंत्री से 2021 में दर्ज केस में कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की।
फरियादी की शिकायत को सुनकर नीतीश कुमार ने फोन लगाने को कहा। फोन लगाने वाले कर्मी परेशान दिखे। इसके बाद सीएम ने कहा कि विभागीय मंत्री को फोन लगाओ… बस क्या था। इसके बाद फोन लगाने वाले कर्मी ने मंत्री विजय चौधरी को फोन लगा दिया।
हंसने लगे मंत्री विजय चौधरी
इसके बाद सीएम ने पूछा कि किसे फोन लगाए हैं…जवाब में मिला मंत्री विजय चौधरी जी को। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उनको क्यों लगा दिए। इस विभाग के यही मंत्री हैं क्या। उधर से मंत्री विजय चौधरी भी हंसने लगे। फिर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया।
5 वर्षों से पति ने छोड़ा
वहीं, सुपौल से आई पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से पति ने दहेज के लालच में मुझे और मेरी बेटी को छोड़ दिया है। इसके बाद तुरंत सीएम नीतीश ने संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन किया। साथ ही कहा कि इस मामले को जल्द दिखाइए। सीएम ने कहा कि वह टीचर भी है तो इस पर तो संबंधित शिक्षा विभाग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।
सीएम ने पूछा की आपका पति क्या करता है
जनता दरबार में सहरसा से एक महिला फरियादी की शिकायत को सुन सीएम नीतीश ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ को तलब किया। मुख्यमंत्री ने सचिव को फोन करके कहा कि देखिए यह बच्ची है। इसका पति इसको घर से निकाल दिया है। इसकी एक बच्ची भी है। कितनी कम उम्र है इसकी। जल्द दिखाइए इसको।