समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSPolitics

राजनीति ही नहीं, बिहार भी छोड़ दूंगा; क्यों बहकी-बहकी बातें करने लगे पप्पू यादव! 

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अभी तक महागठबंधन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। और लोकसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में पप्पू यादव ने अपनी सियासत को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होने कहा कि जिस दिन उनकी सरकार में हिस्सेदारी होगी, तब वो हर परिवार को नौकरी तो नहीं दे पाएंगे, लेकिन 50 लाख के रोजगार की गारंटी दूंगा। और अगर ऐसा नहीं कर पाया तो राजनीति के साथ-साथ बिहार भी हमेशा के लिए छोड़ दूंगा।

जाप चीफ पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं बल्कि वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट की बात करूंगा। पीएम मोदी को सलाह देते हुए पप्पू यादन ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं प्रधानमंत्री ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के बजाए वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम को आप लागू करें। आप ‘वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट’ पर बात कीजिए। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कभी आपको हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है।

15 August1 page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

पप्पू यादव ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर वो चौराहे पर बैठकर पैसा बांटेंगे। उन्होने कहा कि अगर हर परिवार को रोजगार नहीं दे पाऊंगा तो हर परिवार को 50 लाख की रोजगार गारंटी जरूर दूंगा। हर जाति के लोगों को 50 लाख रूपए बिना ब्याज के देंगे, और एक साल का समय देंगे कि वो 50 लाख रूपए हमको लौटा दे। अधिकतम 3 साल, न्यूनतम एक साल का समय देंगे।

IMG 20230701 WA0080

पप्पू यादव ने कहा कि मैं बिना सरकार में रहते बांटने की औकात रखता हूं, तो जब में सरकार में आऊंगा को किसी परिवार को बिना रोजगार के नहीं रहने दूंगा। और अगर ऐसा नहीं कर सका, जो आजीवन बिहार छोड़ दूंगा और कम्प्लीट रूप से बिहार भी छोड़ दूंगा। आपको बता दें इससे पहले महागठबंधन में अभी तक शामिल नहीं किए जाने को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी पप्पू यादव भड़क चुके हैं। कई बार दोनों से मुलाकात के बाद भी अभी तक वो महागठबंधन का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150