बिहार में बेरोजगारों के ‘महाकुंभ’ का आज आखिरी दिन, शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
बिहार में जारी शिक्षक बहाली परीक्षा का शनिवार को आखिरी दिन है। 26 अगस्त को पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी में उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। दोनों पालियों को मिलाकर कुल एक लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शनिवार को भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। शिक्षक बहाली परीक्षा की वजह से बीते तीन दिनों से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। रेलवे को भी संचालन में परेशानी हो रही है।
शनिवार को चार प्रमंडलों में ही परीक्षा होगी। इसमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया प्रमंडल शामिल हैं। अभ्यर्थी कम होने की वजह से आज परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बीते दो दिनों के मुकाबले कम होंगी। शुक्रवार को सर्वाधिक 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।
शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को भी कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस बाबत पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेनें समस्तीपुर, दानापुर, सोनपुर मंडल के सासाराम-आरा , गया-पटना , गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच चलेंगी।
गया-पं.दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड
परीक्षा स्पेशल-1, 26 अगस्त को गया से दोपहर 3 बजे खुलकर रात 8 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल-2, गया से शाम 6.45 बजे खुलकर रात 11.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।
गया-पटना रूट
गया-पटना 26 अगस्त को 03276 गया-पटना स्पेशल 12.45 बजे की बजाय दोपहर एक बजे खुलेगी।
03214 गया-पटना स्पेशल दोपहर 1.45 बजे के बदले 2.45 बजे खुलेगी।
03274 गया-पटना स्पेशल शाम 6 बजे की जगह साढ़े 6 बजे खुलेगी।
03354 गया-पटना स्पेशल शाम 6.45 बजे की बजाए शाम 7 बजे खुलेगी।
सासाराम -आरा
सासाराम-आरा 03674 सासाराम-आरा स्पेशल शाम 6 बजे खुलेगी।
13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस भभुआ रोड से प्रस्थान कर सासाराम से यह ट्रेन दोपहर 1 बजे खुलेगी।
मुजफ्फरपुर रेलखंड
सोनपुर परीक्षा स्पेशल-1, मुजफ्फरपुर से शाम 7.30 बजे खुलकर रात 11 बजे बेतिया पहुंचेगी।
परीक्षा स्पेशल-2, शाम 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए चलेगी।
05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट की विलंब से खुलेगी और मुजफ्फरपुर से यह शाम 4.50 बजे की बजाए शाम 7 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी।