समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

कल से अपलोड करें नई फोटो, बिहार शिक्षक परीक्षा Admit Card ठीक कराने का आखिरी मौका

यदि आपने भी बिहार में 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है और चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर गलत फोटो प्राप्त हुई है तो इसे सुधारने का आखिरी मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग ने ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपनी फोटो फिर से अपलोड करने की सुविधा दी है, जिनके प्रवेश पत्र द्वितीय फोटो किसी अन्य व्यक्ति की प्रकाशित हुई है। ये सभी उम्मीदवार शुक्रवार, 18 अगस्त से अपनी नई लेटेस्ट फोटो अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए आखिरी तारीख बीपीएससी ने 20 अगस्त निर्धारित की है।

कहां और कैसे अपलोड करें नई फोटो?

उम्मीदवारों को अपनी नई फोटो अपलोड करने के लिए बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने पूर्व में सबमिट किए गए अप्लीकेशन के एडिट लिंक पर क्लिक अपनी अपनी नई फोटो अपलोड कर पाएंगे। फोटो अपलोड करने के बाद उम्मीदवार अपना नया प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

IMG 20220723 WA0098

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के प्रिंट-आऊट के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ साथ ले जाना होगा। परीक्षा में ले जाने के लिए जिन वस्तुओं की अनुमति है और किन चीजों को कदाचार (Unfair Means UFM) माना जाएगा, इनकी जानकारी उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना में देख सकते हैं।

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01