टूटे पहिए पर 35 किमी दौड़ी पवन एक्सप्रेस, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा
वैशाली के सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा टल गया। पवन एक्सप्रेस की एस 11 कोच के एक पहिये का ऊपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया। ट्रेन में खट-खट की आवाज आने लगी थी। जैसे-जैसे ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी यह आवाज बढ़ती गई, यात्रियों में बोगी के अंदर अफरा-तफरी मच गई पर कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों ने बताया कि बड़ा हादसा होते-होते बचा गया।
टूटे पहिए पर मुजफ्फरपुर से भगवानपुर करीब 35 किमी ट्रेन दौड़ती रही। भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी हुई तो उक्त बोगी के यात्रियों ने उतर देखा की एक चक्का का ऊपरी परत टूटा हुई है। यात्रियों ने बताया कि इसी बीच ट्रेन ने हॉर्न दिया और खुलने लगी, लेकिन हमलोगों ने हो-हल्ला मचाकर और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। इसके बाद रेल पुलिस और अन्य रेल से कर्मचारी पहुंचे और सूचना कंट्रोल को दी।
यात्रियों का सर्तकता से टला हादसा
कोच नंबर एस-11 के यात्रियों की सर्तकता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया, अन्यथा ट्रेन की पटरी क्षतिग्रस्त हो सकती थी और ट्रेन के पटरी से उतरने का भी खतरा था। भगवानपुर स्टेशन पर करीब साढ़े चार घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, रात करीब 10 बजकर 30 मिनट तक ट्रेन की बोगी को बदलने का इंतजार रेल यात्री करते रहे। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहिए के टूटे होने की सूचना के बाद ट्रेन को भगवानपुर में रोका गया है। मुजफ्फरपुर से दूसरे कोच की मांग की गई है। दूसरे कोच में यात्रियों को बैठाकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरीय पराधिकारियों ने भगवानपुर स्टेशन पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
दूसरी बोगी लगाकर हुई ट्रेन रवाना
कई घंटे बाद दूसरी दूसरी बोगी मुजफ्फरपुर से मंगायी गयी तब जाकर ट्रेन रात सवा 11 बजकर 28 मिनट मुंबई के लिए रवाना हुई। सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणी ने बताया कि भगवानपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस के कोच एस-11 का एक चक्का क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। ट्रेन को रोककर कोच बदला गया। फिर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन शाम करीब 6.08 बजे भगवानपुर स्टेशन पहुंची। यहां से ट्रेन करीब 5 घंटे 20 मिनट की देरी से मुंबई रवाना की गई। वहीं इस मामले में जांच के बाद दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवर ने खुद जाकर पहिया देखा
ट्रेन के पहिए के ऊपरी परत के टूटने के संबंध में जेनरल बोगी के यात्री दरभंगा के सुधीर कुमार झा ने बताया कि हमलोगों को झटका महसूस हुआ और पता चला कि रिजर्वेशन बोगी का चक्का डैमेज हो गया है। इसलिए ट्रेन रुकी है। इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना ड्राइवर को दी। इसके बाद ड्राइवर ने खुद जाकर पहिए की स्थिति को देखा और कंट्रोल को सूचना दी। यात्रियो ने बताया कि जयनगर से ट्रेन चलती है, लेकिन जांच-पड़ताल एवं साफ-सफाई और चेकिंग वहां ठीक से नहीं होती है।