समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ससुराल के चक्कर में पुलिसकर्मी की गई नौकरी, ससुर के जमीन विवाद में लहरा रहा था सरकारी पिस्तौल

राजधानी पटना के खगौल थाना में तैनात एक पीटीसी पुलिसकर्मी को ससुराल वालों के चक्कर में अपनी नौकरी से हाथ धोनी पड़ी. दरअसल, पीटीसी पुलिसकर्मी एक दुकानदार को अपने ससुर के नाम जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए सरकारी हथियार का भय दिखा कर धमका रहा था. उसे ऐसा करना काफी महंगा पड़ गया. उसका यह वीडियो वायरल हो गया और पटना के एसएसपी ने वायरल वीडियो को देखते ही पीटीसी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने उसका हथियार भी जब्त कर लिया. यह पूरा मामला फुलवारी शरीफ के हारून नगर से जुड़ा है.

दरअसल, जिस दुकान में पीटीसी पुलिसकर्मी अपना सरकारी हथियार लहरा कर गोली मारने की धमकी दे रहा था. वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसकी पूरी करतूत कैमरा में कैद हो गई. इसके बाद दुकानदार ने रोते हुए मदद की गुहार लगाते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो एसएसपी पटना तक जब पहुंचा तो उन्होंने एएसपी फुलवारी शरीफ को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया और तत्काल पीटीसी पुलिसकर्मी को निलंबित भी कर दिया. इसके साथ ही उसने सरकारी हथियार को भी जब्त करने का भी आदेश दे दिया. मामले की जांच के बाद पीटीसी शांतनु कुमार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है.

IMG 20220723 WA0098

क्या था मामला

खगौल थाना में तैनात पीटीसी (एएसआई ) शांतनु कुमार के ससुर अजय कुमार ने फुलवारी शरीफ के एक दुकानदार चंदन कुमार से 32 लाख रूपया में एक कठ्ठा जमीन खरीदने की बात तय कर 8 लाख रूपया अग्रीम राशि दिया. तीन माह में पूरा रूपया देने की बात हुई थी. लेकिन वह बकाया रूपया नहीं दे रहे थे. दुकानदार बार बार बकाया रूपया की मांग कर रहा था. जब अजय कुमार ने रूपया देने से इंकार कर दिया तो चंदन ने दूसरे से जमीन बेच देने की बात कही. इस के बाद दुकानदार ने जमीन दूसरे से बेच कर उनका 8 लाख रूपया वापस करने को बुलाया. लेकिन, अजय कुमार रूपया लेने के बजाय अपने दमाद से दुकानदार को धमकी दिलवाने लगे. रविवार को शांतनु कुमार अचानक से फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के पास चंदन की दुकान पर 112 पुलिस टीम को लेकर पहुंच गया और उसे उठा कर ले गया.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

हालांकि यह मामला किसी तरह उस दिन सलट गया. फिर बुधवार को शातंनु कुमार अपनी पत्नी और ससुर के साथ चंदन की दुकान पर पहुंचा और सरकारी हथियार के बल पर उससे धमकाने लगा. वह बार बार कमर से सरकारी हथियार निकाल कर उसे लगातार धमकी दे रहा था . इतना ही नहीं उसने जाने के क्रम में दुकान को बंद कर चाभी भी अपने साथ लेकर चला गया. जाते समय उसने कहा कि 8 लाख में तुम को जमीन रजिस्ट्री करना होगा. वरना गोली मार देगें. मगर पीटीसी को यह नहीं पता था कि चंदन की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ. वह जो कुछ कर रहा है उसकी सारी हरकत उसमें कैद हो रही है. उसके जाने के बाद दुकानदार ने वीडियो को वायरल करते हुए मदद की गुहार लगाई.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

वायरल वीडियो एसएसपी पटना तक जा पहुंचा. एसएसपी पटना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीटीसी को निलंबित कर दिया और सरकारी हथियार को जब्त करने का आदेश दे दिया. इसेक साथ ही पूरे मामले की जांच एएसपी फुलवारी शरीफ को कर के 12 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दे दिया. इस संबंध में एएसपी फुलवारी शरीफ ने बताया कि मामले की जांच के बाद पीटीसी के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी के वीडियो को निकाल कर जांच की जा रही है.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230716 WA0031 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01