समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

माफी मांग लें नहीं तो तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान पर FIR करेंगे, विजय सिन्हा की खुली चुनौती

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत को बवाल मचा हुआ है. इस बीच शराब के मामले में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम शराब के मामले में मेरा नाम लेकर छवि खराब कर रहे हैं. तेजस्वी यादव जिस शख्स को मेरा रिश्तेदार बता रहे हैं। उससे मेरे परिवार का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अगर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

दरअसल शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शराब की दुहाई दे रहे हैं, खुद उनके की संबंधी के घर शराब पकड़ाया है. तेजस्वी के साथ-साथ उनके पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र और कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा के संबंधी के घर शराब पकड़ाया है. जिसको लेकर विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने इन नेताओं पर केस करने की धमकी भी दी है. विजय सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अगर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

IMG 20220723 WA0098

विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हड़बड़ाहट में बयान दिया कहा कि हमारे संबंधी के यहां शराब पकड़ाया है. यह तथ्यहीन बयान, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. बिना सत्य की जानकारी लिये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा दूर दूर तक संबंध नही है. उसमें हमारा नाम घसीटा जा रहा है. विजय सिन्हा ने इस दौरान पकड़े गए युवक की तस्वीर भी मीडिया के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक तीर छाप वाला झंडा लगाकर शराब की सप्लाई करते पकड़ा गया है. एक केस भी हुआ है लखीसराय थाना में. विजय सिन्हा ने कहा कि हमलोगों ने हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ी है. गलती किया है तो फांसी पर चढ़ा दीजिये.

IMG 20220728 WA0089

विजय सिन्हा ने कहा कि छपरा में जहरीली शराब से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अब इसका दायरा दूसरे जिलों तक बढ़ता जा रहा है. बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्रियों का जिस तरह से बयान आ रहा है, वह दुखद और काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. नेता विपक्ष ने कहा कि कल तक जो तेजस्वी यादव शराब से हो रही मौतों पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे आज वहीं तेजस्वी बिहार का सीएम बनने की लालच में मुआवजे की बात करने के बजाए मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिला रहे हैं.

JPCS3 01

Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0079 01IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183