गर्भ में ही विकलांग हो गई विपक्षी एकता: NCP में टूट के बाद कुशवाहा तंज- जब मां ही कुपोषित है तो बच्चा कैसा होगा?
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद कहा जा रहा है कि शरद पवार की पार्टी NCP में हुई टूट, पटना में विपक्षी दलों की बैठक का नतीजा है। महाराष्ट्र में हुए सियासी घमासान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। नीतीश के विरोधियों का कहना है कि उनकी विपक्षी एकता की मुहिम की हवा निकल चुकी है। आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर नीतीश पर तीखा तंज किया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ है वह तो होना ही था। विपक्षी एकता के नाम पर पूरे देश में जो कोशिश चल रही है, उस कोशिश का नतीजा इसी रूम में आना था। विपक्षी एकता के नाम का जो शिशु है वह गर्भ में ही विकलांग हो गया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के सियासी घटना से मिली है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर इसलिए भी होना था कि जिस मां की कोख में विपक्षी एकता नाम का शिशु है, वह मां ही जब कुपोषित है तो बच्चे की क्या स्थिति होगी।
कुशवाहा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में जो कुछ भी हुआ है आगे आने वाले दिनों में देशभर में सभी जगह ऐसी ही स्थिति दिखने वाली है। विपक्ष की एकता तार-तार होने की शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश में यही स्थिति आने वाले दिनों में सामने आएगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इंतजार कीजिए और देखते जाइए कि आगे क्या-क्या होता है।