लालू यादव का बड़ा बयान: महाराष्ट्र के बाद नरेंद्र मोदी की नजर बिहार पर लेकिन नीतीश और हम सफल नहीं होने देंगे
महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट पर बिहार में सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कहा है कि प्रधानमंत्री का जो विरोध करेंगे, उनका यही हश्र होगा। दूसरी ओर महागठबंधन के नेताओं ने पलटवार किया कि भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा। वह जनता के भरोसे नहीं, बल्कि जोड़-तोड़ के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है। इस बीच सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।
लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं। लालू ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद अब नरेंद्र मोदी की नजर बिहार पर है लेकिन नीतीश कुमार और हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पर लिखी गई पुस्तक ‘अंतरंग दोस्तों की नजर में नीतीश कुमार’ के विमोचन के मौके पर लालू यादव ने ये बातें कहीं।
लालू यादव ने शरद पवार का साथ देते हुए कहा कि वो एक मजबूत नेता हैं और उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शरद पवार के साथ जो भी हुआ है, हम उसका बदला ले कर रहेंगे। उन्हाेंने कहा कि आरक्षण पर नरेंद्र मोदी ख़तरा पैदा कर रहे हैं। पीएम भ्रष्टाचार की बात करते हैं, उनसे ज़्यादा भ्रष्टाचार कौन करता है। लालू ने पीएम पर अडानी को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी नफरत फैला रहे हैं। देश भर में भाई-भाई में नफ़रत फैलाने का काम हो रहा है। हम इसका मुक़ाबला करेंगे, हम मिलकर भारत की रक्षा करेंगे।
भाजपा को जनता की ताकत पर भरोसा नहीं ललन सिंह
वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद ललन सिंह ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का यही खेल होता है। वह जनता की ताकत पर भरोसा नहीं करती है। जोड़-तोड़ पर विश्वास करती है। पर जनता की ताकत पर सब दिन उनको झटका लगेगा। इस सवाल पर कि क्या बिहार में भी भाजपा इस तरह की कोशिश करेगी, ललन सिंह ने कहा कि बहुत कोशिश कर चुके हैं। भाजपा को सबदिन झटका ही लगेगा।