चिराग पासवान का बड़ा दावा: ‘कहा- उनके संपर्क में हैं जदयू के कई MP-MLA, सीएम नीतीश के पार्टी में जल्द होगी टूट’
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद अब बिहार की राजनीति भी गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ उपेन्द्र कुशवाहा भी दावे करने लगे हैं। इस बीच लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बिहार के संदर्भ में बड़ा दावा किया है।चिराग पासवान ने कहा कि NCP की तरह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी बड़ी टूट होने वाली है। चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी में टूट का डर सताने लगा है लिहाजा वे विधायकों और सांसदों के साथ वन-टू-वन बातें कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने सिर्फ दूसरे दलों को तोड़ने का काम किया है। आज उन्हें अपनी पार्टी की चिंता सता रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, यह उनके डर को ही दर्शाता है। जिस तरह का असंतोष जेडीयू के विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं में है, ऐसे हालात में नीतीश कुमार का डरना लाजिमी भी है।
चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू के सांसद और विधायक साल 2020 का चुनाव किसके खिलाफ लड़कर जीते हैं। नीतीश कुमार जब एनडीए के साथ थे, तब उनके विधायकों और सासंदों ने महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन आज जब नीतीश महागठबंधन के साथ आ गए हैं तो एक ही सीट पर कई दावेदार खड़े हो गए हैं। ऐसे में नीतीश के MLA और MP के बीच भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है।
चिराग पासवान ने दावा करते हुए कहा कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और बिहार में जेडीयू के अंदर बहुत जल्द एक बड़ी टूट होने वाली है। वहीं, जेडीयू के इस आरोप पर कि बीजेपी छोटी पार्टियों को तोड़ रही है, इस बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों ने खुद चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ने का काम किया, वे ऐसी बातें नहीं करें तो बेहतर होगा।