बिहार: स्कॉर्पियो सवार निकले बकरी चोर, गाड़ी से 25 बकरों के साथ गिरोह के चार सदस्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मटन के शौकीनों के लिए खासतौर से देसी नस्ल के बकरों की चोरी करते थे. यह गिरोह देहाती क्षेत्रों में घूम घूम कर बकरों की चोरी करता था और फिर उन्हें स्कॉर्पियो पर लेकर बेचने के लिए बेतिया चला जाता था.
स्कॉर्पियो से ढोया जाता था चोरी का बकरा:
बताया गया कि फॉर्म के बकरे से ज्यादा देहाती नस्ल के बकरों की डिमांड ज्यादा है. इन बकरों का मटन ज्यादा स्वादिष्ट होता है और देहाती नस्ल के बकरों की बिक्री भी आसानी से हो जाती है. यही कारण था कि यह गिरोह बेतिया के मटन शौकीनों के लिए बकरी चोरी करने वैशाली आता था. वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा है.
वैशाली से बकरा चोरी कर बेतिया में सप्लाई:
यहां के देहाती क्षेत्रों से चोर बकरों की चोरी करता था. बताया गया कि वैशाली के भगवानपुर थाना की पुलिस ने वारिशपुर गांव में कार्रवाई करते हुए चार बकरी चोर को लगभग 25 बकरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है जो बकरा चोरी कर ले जा रहे थे. खास बात यह है कि स्कोर्पियो गाड़ी से बकरे की चोरी की जाती थी.
चोर ऐसे करते थे चोरी:
गिरोह उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था और गाड़ी के शीशे पर धूल कीचड़ लगा रखा था ताकि अंदर दिखाई नहीं दे. बताया जा रहा है कि वारिशपुर गांव में घूम घूम कर बकरा का चोरी किया जा रहा था. तभी चोरो की स्कॉर्पियो खराब हो गई और स्कॉर्पियो के शीशा पर धूल और कीचड़ लगा देख कर स्थानिए लोगो को शक हुआ.
पुलिस कर रही मामले की जांच:
सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरी चोर को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार चोरों में से 2 बेतिया जिले का और दो पटना का रहने वाला है. जो घूम घूम कर बकरी चोरी किया करते हैं. पकड़े गए सभी आरोपी तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं.