बिहार में मुखिया की दबंगई: बुजुर्ग व्यक्ति को जानवरों की तरह पीटा, DM से की थी नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत
दरभंगा में एक मुखिया ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। मुखिया ने बुजुर्ग की पिटाई सिर्फ इसलिए की क्योंकि उन्होंने DM के सामने नल-जल योजना की शिकायत की थी। DM के जाते ही मुखिया बुजुर्ग पर टूट पड़ा। लात-घूसे से उसकी पिटाई कर दी। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आरोपी मुखिया बुजुर्ग को जमीन पर पटक कर पिटाई करते दिख रहा है। मामला हायाघाट प्रखंड में मिर्जापुर पंचायत का है।
पीड़ित बसहा मिर्जापुर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी (62) है। घटना 14 जून की है। मामले में पीड़ित ने शनिवार को एपीएम (अशोक पेपर मिल, हायाघाट) थाने में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया सहित 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें मुखिया राजकुमार चौधरी, अजीत चौधरी और श्रवण चौधरी शामिल हैं।
डीएम से शिकायत की, उनके जाते ही बेरहमी से पीटा
दिए गए आवेदन में सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 जून बुधवार को डीएम राजीव रौशन मिर्जापुर पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह बसहा गांव की जनता के समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुझसे बात की। मैंने बताया कि मेरे घर में अभी तक नल-जल का कनेक्शन नहीं लगा है। जिसके कारण हमें काफी दिक्कत होती है।
इसपर DM ने कहा कि ठीक है। मैं देखता हूं। संबंधित अधिकारी मामले को देखकर आपके घर में पानी उपलब्ध कराएगा। फिर वह चले गए। डीएम के जाते ही मुखिया राजकुमार अपने समर्थकों के साथ मिलकर मुझे बेरहमी से पीटा। सुरेंद्र चौधरी ने सोने की चेन छीनने की भी कोशिश की।
मामले में हायाघाट थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन मिला है। वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। FIR दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।