वैशाली के बिदुपुर में आम के बगीचे में मिला शव, समस्तीपुर का रहने वाला था युवक
बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली जोगी बाबा के पास समस्तीपुर के एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव सड़क किनारे स्थित एक बगीचे से मिला है. वहीं पेड़ की डाल पर युवक का बैग और अन्य डाल पर उसका गमछा मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने के बाद युवक के शव को बगीचे में रख दिया गया है. शव होने का पता सुबह तक चला जब कुछ लोग टहलने निकले थे. उन लोगों ने बगीजे में शव देखा. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
नाना के यहां ही कुछ दिनों से रह रहा था
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के धमौन डीह निवासी बुधन राय का पुत्र दिलकश कुमार बिदुपुर प्रखंड के मझौली गांव निवासी जवाहर राय का नाती था. वह अपने नाना के यहां ही कुछ दिनों से रह रहा था. बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान की और प्रारंभिक जांच के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
बिदुपुर थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आम के पेड़ से एक युवक के लटके होने की सूचना मिली थी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव पेड़ से नीचे उतारा और उसकी पहचान की. प्रारंभिक जांच के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की हर बिंदू पर गंभीरता से जांच कर रही हैं. गांव में मृतक के पिता की दूसरी शादी की भी चर्चा है. अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
पिता के दूसरी शादी की चर्चा
गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि दिलकश कुमार के पिता ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी की है. हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है, लेकिन इलाके में यह चर्चा जोरों पर है. पुलिस भी इस बिंदू पर जांच कर रही हैं. बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने भी बताया कि पिता के दूसरी शादी की चर्चा सामने आयी है, लेकिन घरवालों की तरफ से न तो कोई आवेदन दिया गया है और ना ही इस विषय में कोई जानकारी दी गयी है. हत्या का कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.