‘रूस से आए हैं ब्राह्मण, वहीं भगा देना चाहिए’, लालू यादव के नेता का विवादित बयान, कहा- DNA जांच से पता चलता है
बिहार के सियासत में इन दिनों बयानबाजी जोरों से जारी है. अब RJD के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने बड़ा विवादित बयान दे दिया है. उनके बयान से बिहार की राजनीतिक गर्मी बढ़ गयी है.
बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत में रहने वाले ब्राह्मणों को मूल रुप से भारत का नहीं, बल्कि रूस का बताया है. उन्होंने कहा कि वो रूस से भारत में आकर बस गए हैं. उन्होंने दावा किया कि इसका खुलासा डीएनए जांच में हुआ है. इनके आतंक के चलते उन्हें वहां से भगाया गया है. इसके बाद वो वहां से भारत आकर बस गए हैं.
बीजेपी ने राजद नेता पर किया बड़ा हमला
राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव के बयान पर बीजेपी ने बड़ा हमला कर दिया है. उनके विवादित बयान पर भाजपा नेत नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ब्राह्मण भारत के निवासी है. वो लोगों को संस्कार सिखाते हैं. राजद नेता उनको ही, देश से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. ऐसे बायन क्या दिखाते हैं. ऐसे लोगों को ही सबसे पहले देश से निकाले जाने की जरूरत है. ये लोग देश की एकता के लिए बड़ा खतरा हैं. राजद नेता का ब्राह्मणों को रूस और यूक्रेनियन बताया दुर्भाग्यपूर्ण है.
राजद नेता के बयान पर भड़के जदयू प्रवक्ता
यदुवंश कुमार यादव के बयान पर महागठबंधन की घटक दल जदयू ने भी किनारा कर लिया है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर पार्टी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. लोग ऐसी बयानबाजी केवल इसलिए करते हैं कि मीडिया के टीआरपी में बने रहे. गठबंधन के किसी भी नेता के ऐसे बयानों से महागठबंधन की एकता को भी बड़ा नुकसान होता है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि द्वापर में हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण भी गुरु संदीपनी मुनि और महर्षि परशुराम में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए थे. वो बताएं कि किस युग में ब्राह्मण नहीं थे.