बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं क्लास के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की Answer key, छात्र इस तारीख तक दर्ज करा सकते आपत्ति
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद अब 10वीं की आंसर-की जारी कर दी गई है. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स को इस आंसर-की से आपत्ति है वे 10 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. बता दें, ये आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी. किसी और माध्यम से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं.
Bihar Board 10th Answer Key 2023 Download
जानें कब जारी होंगे नतीजे
इसके अलावा 10 मार्च के बाद कोई आपत्ति दर्ज करता है तो आपत्ति दर्ज स्वीकार नहीं की जाएगी. बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे बहुत ही जल्द घोषित किए जाएंगे. कॉपियों की चेकिंग काम चालू है. इससे पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष की तरफ से ये खबर आई थी कि 12 या 13 मार्च के बाद नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Exam_2023 pic.twitter.com/M0LjUkfcg2
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 6, 2023
बिहार बोर्ड रिजल्ट यहां कर पाएंगे चेक
एक बार रिजल्ट जारी करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर परिणाम घोषित की जाएगी. बीएसईबी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. कुल 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और 96,63,774 कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. 12वीं और 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
पिछली बार बिहार बोर्ड ने सबसे पहले नतीजे घोषित किए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी सबसे पहले बिहार के नतीजे घोषित किए जाए. कॉपी चेकिंग काम जारी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 13 के बाद 15 तक नतीजे जारी हो जाएं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.