CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार कैबिनेट की बैठककरेंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछले सप्ताह सीएम के कोलकाता और लखनऊ दौरे के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. इसको लेकर संबंधित विभागों की तैयारी का करने का पहले ही निर्देश दिया गया है.
पिछली बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मुहर:
नीतीश सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर कैबिनेट में बड़े फैसले ले रही है. लंबे इंतजार के बाद अप्रैल में शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक नियोजन नियमावली को भी स्वीकृति दी गई है. सरकार बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली करने जा रही है और अब नए नियुक्त होने वाले शिक्षक सरकारी सेवक होंगे. इसी तरह कई विभागों में पद सृजन की स्वीकृति सरकार कैबिनेट में लगातार दे रही है.
नौकरी और रोजगार पर बड़े फैसले की उम्मीद:
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर भी सबकी नजर है. नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या कुछ फैसला लेती है. स्वास्थ्य और अन्य विभागों में सरकार ने बड़े पैमाने पर नौकरी देने का वादा किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 10 लाख नौकरी का वादा किया था. अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी, तब 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान से ऐलान किया था कि सरकार आने वाले समय में 20 लाख नौकरी और रोजगार देगी.