बिहार: महिला पर चरित्रहीनता का आरोप, पति को 12 वर्ष तक हजामत नहीं बनाने की सजा… मामला जानकर रह जाएंगे दंग
बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुकी अनुसूचित जाति की एक महिला पर चरित्रहीनता का लांछन लगा उसके स्वजातीय पंचों ने ही उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। महिला के पति को 12 वर्ष तक खुद हजामत नहीं बनाने और न ही किसी अन्य की बनाने की सजा सुनाई गई है।
महिला ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने पर मानवाधिकार के लिए काम कर रहे संस्था सिसक फाउंडेशन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। महिला ने शिकायत की होती तो निश्चित कार्रवाई करते। संस्था को दिए आवेदन में कहा गया है कि आठ ग्रामीणों ने मिलकर मेरे पति एवं बच्चों पर दवाब बनाकर पंचायत बैठाई।
पंचायत में पति को धमकाया कि अपनी पत्नी की पिटाई करो, अन्यथा तुम्हारे घर आने-जाने वाले सभी लोगों की पिटाई की जाएगी। महिला ने कहा कि वह पंचायत की राजनीति में सक्रिय है, इसलिए भी उस पर चरित्रहीनता का लांछन लगा जाति व समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है।
न सिर्फ स्वजातीय बल्कि गांव के सभी जाति-समुदाय के लोगों को बातचीत करने, किसी तरह की मदद करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं उसके पति को 12 वर्षों तक हजामत नहीं बनाने अथवा किसी सैलून में हजामत बनाने पर रोक लगा दी गई है।






