बिहार: कबाड़ में किलो के भाव बेच दी बच्चों को निःशुल्क मिलने वाली कोर्स बुक, एक ट्रैक्टर भरकर किताबें जब्त
बिहार सरकार एक तरफ जहां योजनाओं के तहत छात्रों को निशुल्क किताबों का वितरण कर रही। वहीं, पूर्णिया में किताबों को कबाड़ी में बेचने का खेल चल रहा है। मामला जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के डोनर हाउस चौक का है। जहां एक कबाड़ दुकान से पुलिस ने सत्र 2023-24 की कक्षा 1 से 3 की किताबों और दूसरी पाठ्य सामग्रियों को बरामद किया है।
वहीं, कबाड़ की दुकान से पूर्णिया और रोहतास जिले की 12 बंडल किताबें और 425 पीस डायरी समेत दूसरी पाठ्य सामग्रियों भी जब्त की गई है। पुलिस एक ट्रैक्टर पाठ्य सामग्री जब्त कर थाने लेकर आई है। साथ ही शातिर अनुसेवक को भी दबोचा जो किताबें और दूसरी पाठ्य सामग्री को बेच आया था।
वहीं, शहर के के हाट थाना क्षेत्र से सामने आए इस मामले ने पुलिस और शिक्षा महकमे की नींद उड़ा दी है। जब्त किए गए इन पाठ्य सामग्रियों में पूर्णिया जिले के कक्षा 1 के 7 बंडल किताबें मिली हैं। एक बंडल में 40 किताबें हैं। ये सभी बोरे में सील पैक्ड है। वहीं जब्त पाठ्य सामग्रियों में कक्षा 1 से 5 तक की 425 डायरी, पुरानी किताबें और प्राइवेट स्कूल की किताबें भी मिली हैं। पुलिस ने सरकारी स्कूल की पाठ्य सामग्रियों की खरीद बिक्री के गोरख धंधे में शामिल अनुसेवक मो सकील और कबाड़ दुकानदार मो असफाक आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया अनुसेवक जिले के के.नगर प्रखंड के प्राथमिक स्कूल में अनुसेवक के पद पर पदस्थापित है। जबकि गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार चिमनी बाजार इलाके का रहने वाला है। पूर्व में भी इस अनुसेवक का नाम भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों में सामने आ चुका है।
पुलिस की गिरफ्त में आए कबाड़ दुकानदार मो. असफाक आलम ने बताया कि जिले के के.नगर प्रखंड के प्राथमिक स्कूल के चपरासी मों सकील ने उसके पास आकर पहले पाठ्य सामग्री को बेचने की डील फिक्स की। इसके बाद 7 हजार रुपए में उस चपरासी ने सारी पाठ्य सामग्री बेंच दी।
वहीं, मौके पर मौजूद कसबा की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि के. हाट थाना की पुलिस ने शहर के डोनर चौक स्थित कबाड़ी की दुकान से भारी संख्या में पाठ्य सामग्री बरामद की है। पाठ्य सामग्री में पूर्णिया जिले के अलावा रोहतास जिले की भी पाठ्य सामग्री भी शामिल है।
फिलहाल पुलिस ने कबाड़ दुकान से बरामद पाठ्य सामग्री को जब्त कर लिया है और उसे थाने ले आई है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों मास्टरमाइंड से पूछताछ जारी है।