समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात अचानक पहुंचे SKMCH, ड्यूटी से गायब मिले कई डॉक्टर

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव शनिवार की आधी रात को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान वह अचानक एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे. इसके बाद देखते-देखते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान अस्पताल से कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कार्रवाई होगी.

सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान 12 बजे पहुंचे अस्पताल

डिप्टी सीएम रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए कई मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के साथ भोजन व दवा के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें समय से डॉक्टर के नहीं पहुंचने की कई शिकायत मिली. निरीक्षण के दौरान भी इमरजेंसी सहित कई जगह डॉक्टर गायब मिले. इस पर उन्होंने अधीक्षक डॉ दीपक सिंह को पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने का आदेश दिया.

IMG 20220723 WA0098

निरीक्षण के दौरान राजद के मीनापुर व बोचहां विधायक भी थे साथ

डिप्टी सीएम ने बताया कि अस्पताल में काफी कमियां मिली है. साफ-सफाई से लेकर बेड तक की समस्या दिखी है. अधीक्षक को सुधारने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. अधीक्षक पर उन्होंने कहा कि ये अभी नये आये हैं. इन्हें भी जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसके बाद व्यवस्था खुद ठीक हो जायेगी. डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान कई मंत्री के साथ मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव व बोचहां विधायक अमर पासवान भी उनके साथ मौजूद थे.

new file page 0001 120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230416 WA0006 01Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230109 WA0007Post 193 scaled