समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभूतिपुर में टीम Social Warriors ने राष्ट्र गौरव दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई… 

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- प्रखंड के विभूतिपुर पूरब वार्ड संख्या-12 में टीम सोशल वॉरियर्स के युवाओं ने मातृभूमि की रक्षा करने वाले राष्ट्रगौरव दानवीर भामाशाह जयंती मनाई। कार्यक्रम में उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर बिहार के चर्चित ट्री-बॉय सह टीम सोशल वॉरियर्स के संस्थापक कन्हैया कुमार ने की।

बताया जाता है कि भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हैं। भामाशाह के सहयोग ने ही महाराणा प्रताप को जहाँ संघर्ष की दिशा दी, वहीं मेवाड़ को भी आत्मसम्मान दिया। कहा जाता है कि जब महाराणा प्रताप अपने परिवार के साथ जंगलों में भटक रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा को समर्पित कर दी। तब भामाशाह की दानशीलता के प्रसंग आसपास के इलाकों में बड़े उत्साह के साथ सुने और सुनाए जाते थे।

हल्दी घाटी के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने अपनी निजी सम्पत्ति में इतना धन दान दिया था कि जिससे 25000 सैनिकों का बारह वर्ष तक जीवन निर्वाह हो सकता था। प्राप्त सहयोग से महाराणा प्रताप में नया उत्साह उत्पन्न हुआ और उन्होंने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगल शासकों को पराजित करा और फिर से मेवाड़ का राज्य प्राप्त किया। भामाशाह बेमिसाल दानवीर एवं त्यागी पुरुष थे।

इस कार्यक्रम में पिंटू साहू, राहुल गुप्ता, राजीव रंजन, अमरजीत कुमार, हर्ष रंजन, सोनू कुमार साह ने अपना अहम योगदान दिया। बतातें चलें कि अध्यक्षता बिहार का ट्री-बॉय कन्हैया ने पर्यावरण संरक्षण को अहम योगदान देते हुए जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी के सालगिरह पर पौधरोपण करने के लिए उपस्थित लोगों से अपील की।

उन्होंने कहा कि जितना हम अपने जन्मदिन या शादी के सालगिरह पर केक काटने के लिए पैसा खर्च करते हैं उतना ही पैसों से हम पौधरोपण कर सकते हैं, जिससे हमें दीर्घायु जीवन के लिए शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन मिलेगी। साथ ही फल और छाया भी ग्रहण कर सकते हैं और जब भी हम फल खाएंगे तो हमारा जन्मदिन, शादी और शादी का सालगिरह को याद करते रहेंगे। इसी बीच टीम सोशल वॉरियर्स के सक्रिय सदस्य राहुल गुप्ता ने कहा भामाशाह दानवीर होने के साथ परम राष्ट्रवाद भी थे। कार्यक्रम के मौके पर अंकेश कुमार साहू, रामकिशुन साह, शेखर प्रसाद सिंह, शिवकुमार साह, गोपाल साह, अजीत कुमार, बंटी साह, मनीष, प्रेम साह, नरेश, अंशु, आशीष, सौरव मौजूद थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150