मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: राजस्व कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जमाबंदी के लिए की 90 हजार की डिमांड

बिहार के पूर्णिया में विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन की जमाबंदी के लिए ज्ञान कुमार ने घूस के तौर पर किसी व्यक्ति से रुपये ले रहा था. साथ ही वह पूरे नोटों की गिनती भी कर रहा था. इस मामले में जब ज्ञान कुमार से फोन पर बातचीत की गई तब उसने मैनेज करने की भी बात कही. इसके साथ ही साथ वह अरविंद पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी बातें कही.

रुपये लेते हुआ वीडियो वायरल:

शहर के रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का जमाबंदी के नाम पर रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है. राजस्व कर्मचारी ज्ञान का यह वीडियो वायरल कई दिनों पहले का लग रहा है. क्योंकि वह गर्म कपड़ा भी पहने हुए है. जबकि दूसरा वीडियो हाफ शर्ट और सिर पर रूमाल बंधे हुए एक कार पर रुपये लेनदेन करते हुए है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मिडिल स्कूल रूपौली दिख रहा है.

IMG 20220723 WA0098

बैंक से नहीं मिला पूरा कैश:

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुपये देने वाला शख्श कह रहा है कि बैंक में काम नहीं हुआ है. इसलिए पूरा रुपया नहीं दे रहा है. सबसे पहले कर्मचारी को पांच सौ रुपये का 48 नोट और 16 हजार और देता है. तब जाकर वह कहता है कि अब 50 हजार रुपया हो गया. अब 40 हजार रुपये और देना है. वह व्यक्ति बोलता है कि अब आप काम कर दीजिए उसके बाद शेष रुपये दे देंगे. राजस्व कर्मचारी रुपया लेकर कार में हिसाब करता है. हालांकि इस वीडियो में काम कराने के एवज में रुपये देने वाला शख्श का फोटो नहीं आ रहा है. सिर्फ आवाज सही तरीके से मिल रहा है. जिससे उसका पहचान नहीं हो रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में दो हजार लेने की बात सामने आ रही है.

new file page 0001 1

दो साल पहले का है वीडियो:

बता दें कि जब इस बावत ज्ञान कुमार से फोन पर पूछताछ किया गया. तब जाकर मालूम हुआ कि यह वीडियो पुराना है. नवगछिया के जमींदार के डेढ़ वर्ष पहले की घटना है. एक दो रसीद काटे गए. वहीं रुपया देने के दौरान मेरा वीडियो बना लिया. हालांकि उस वीडियो को वायरल नहीं किया गया.

Samastipur Town Page Design 01

फंसाने की साजिश:

हालांकि दूसरे वीडियो के बारे में बताया कि मेरे यहां काम करने वाला निजी मुंशी अरविंद रूपौली में डेरा पर काम करने के दौरान वीडियो बना कर रख लिया था. इतना ही नहीं ब्लैकमेल करने के लिए मेरा मुन्सी अरविन्द ने निजी काम के लिए लेनदेन करने का वीडियो भी बना लिया था. जब लोगों की शिकायत पर मुंशी को हटा दिया. तो वह भी ब्लैकमेल करने लगा. कुछ लोग फंसाने की साजिश कर रहे हैं.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230314 WA0036 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled