समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: मोतिहारी जहरीली शराब कांड पर आया सीएम नीतीश का बयान, अब तक 6 लोगों की मौत, 10 अस्पताल में भर्ती

बिहार के मोतिहारी जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब (Jahrili Sharab) पीने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर है। ये मौतें राज्य के मोतिहारी जिले के लक्ष्मीपुर गांव में हुईं। बारह अन्य लोगों ने भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

शराबबंदी के बावजूद ब्लैक में मिल रही शराब

अप्रैल 2016 में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया, एक ऐसा कदम जिसने बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं को जीत लिया। लेकिन शराबबंदी के बाद भी ब्लैक में लोग जहरीली शराब (Jahrili Sharab) खरीद रहे हैं और मौत का शिकार हो रहे हैं।

IMG 20220723 WA0098

क्या बोले सीएम नीतीश

मोतिहारी जहरीली शराब कांड पर बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। मैंने इस पर पूरी जानकारी मांगी है।

पिछले साल सितंबर में 80 लोगों की मौत हो गई थी

इस साल फरवरी में राज्य के आबकारी विभाग ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से आठ शराब कारोबारी थे। इनके पास से अधिकारियों ने देशी-विदेशी ब्रांडेड शराब भी बरामद की थी। जनवरी में सीवान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद, बिहार पुलिस ने राज्य में शराब के व्यापार, भंडारण और खरीद के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।

new file page 0001 1

Samastipur Town Page Design 01

सेनिटाइजर बनाने के बहाने शराब बनाने का धंधा

पुलिस ने बताया कि शराब माफिया सेनिटाइजर बनाने के बहाने कोलकाता से एथनॉल लाया था, लेकिन इसका इस्तेमाल सूखी अवस्था में शराब बनाने में किया जाता था। छपरा में पिछले साल दिसंबर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कालाबाजारी में शराब की बिक्री को लेकर स्थानीय पुलिस के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230314 WA0036 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled