बिहार: जज के बॉडीगार्ड ने खुद को किया शूट..मौत, शनिवार को ड्यूटी के बाद था परेशान; ASI में होना था प्रमोशन
मोतिहारी पुलिस लाइन में बीती रात एक हवलदार शंभू कुमार (49) ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वो एक जज की सुरक्षा में तैनात थे। सिर में गोली लगने के कारण मौके पर ही हवलदार की मौत हो गई।
शनिवार देर रात गोली की आवाज सुनकर बैरक में सो रहे दूसरे सिपाहियों की नींद खुली। साथियों ने देखा कि बैरक के बरामदे में हवलदार खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हवलदार नालंदा जिले का रहने वाला है।
घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गई। मृतक फिलहाल PTC ( प्रोमोशनल ट्रेनिंग कोर्स) कर रहा था, जिसके बाद उसका प्रोमोशन ASI के पद पर होना था।
साथी हवलदार ने घर जाने की बात कही तो मना कर दिया
हवलदार 49 वर्षीय शंभू कुमार एक जज के बॉडीगार्ड थे। शनिवार की शाम ड्यूटी से पुलिस लाइन लौटे तो तनाव में नजर आ रहे थे। उनके साथ रहने वाले साथियों ने घर जाने की बात पूछी, तो मना कर दिया। शंभू ने कहा कि अभी घर नहीं जाना है। फिर रात का खाना खाकर, सोने चले गए।
रात के करीब ढाई बजे अपने बेड से उठकर दो नंबर बैरक के बाहर बरामदे पर लगे बेड पर गए और वहां खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी हवलदार दौड़कर गए तो देखा कि शंभू प्रसाद खून से लथपथ पड़ा हुआ है। साथी सिपाहियों ने शंभू प्रसाद को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या के कारण की हो रही जांच
घटना के संबंध में पुलिस लाइन के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि शंभू कुमार जज के बॉडीगार्ड थे। उनके आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।
मार्च में की थी बेटी की शादी
शंभू की तीन बेटी और एक बेटा है। छोटी बेटी की शादी इसी साल 5 मार्च को की थी। बेटा सिविल इंजीनियर है।