चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर मोनिका दास को बनाया स्टेट आइकॉन, मिली ये जिम्मेदारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर मोनिका दास को अपना स्टेट आइकॉन बनाया है. बता दें कि मोनिका केनरा बैंक में कलर्क के पद पर कार्यरत है. स्टेट आइकॉन बनने के बाद मोनिका काफी खुश है. साथ ही ट्रासजेंडर समुदाय के लोग भी उनके इस कामयाबी से काफी खुश है. मालूम हो कि मोनिका की यह सफलता उनके समुदाय के लोगों के लिए गर्व की बात है. मोनिका अपने समुदाय के लोगों के लिए प्रेरणा है. मोनिका के अनुसार उनके स्टेट आइकॉन बनने में उनके सीनियर अथॉरिटी का काफी सहयोग मिला है.
मोनिका को परिवार का मिला सहयोग
वहीं, जातीय गणना में ट्रांसजेंडर को अलग कोर्ड देने का मोनिका ने समर्थन नहीं किया है. मोनिका ने कहा है कि ट्रांसजेंडर किसी जाति, धर्म या समाज में ही पैदा लेते है. इसलिए उनका अपना कोड नहीं होना चाहिए. बल्कि, उनके फैमिली बैकग्राउंड का कोड होना ज्यादा अच्छा होता. चुनाव आयोग की ओर से स्टेट आइकॉन चुने जाने पर मोनिका ने कहा है कि बिहार और भारत की सरकार ने उन्हें मौका दिया है. आपको बता दें कि मोनिका का उनके परिवार वालों ने काफी सहयोग किया है.
मतदान करने के लिए लोगों को करेगी जागरूक
मोनिका के अनुसार उनके परिवार वाले उन्हें पढ़ाई को लेकर ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन उनके परिवार के लोगों ने उन्हें समझाया कि जब वह मुकाम हासिल कर लेगी तो यह सभी चिजें कोई मायने नहीं रखेंगी. शुरुआती दिनों नें मोनिका ने नवोदय से पढ़ाई की. इसके बाद पटना कालेज में दाखिला लिया. पढ़ाई के दौरान लड़कियों ने उनका काफी सहयोग किया. वहीं लड़कों से भी वह बाते किया करती थी. वहीं, अब मोनिका लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेगी. चुनाव आयोग की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.