समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

EMI पर आम बेच रहा ये दुकानदार, अभी खा लो पैसे 12 महीने तक देते रहना

गर्मी का मौसम आते ही आम का स्वाद बाजार के रास्ते घरों तक उतरने लगा है. इस बार महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक आम विक्रेता ने नई स्कीम निकाली है. यह शख्स EMI यानी किश्तों पर आम बेच रहा है. ऑफर यह है कि अभी जी भरके आम खा लीजिए और साल भर 12 किश्तों में पैसे चुकाते रहिए. यह स्कीम खासकर अल्फांसो आमों के लिए है जो कि पुणे में काफी महंगे बिकते हैं. दुकानदार का कहना है कि कोई पैसे की वजह ये आम न खा पाए ऐसा होने से रोकने के लिए उन्होंने यह स्कीम शुरू की है.

गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस ने कहा है कि जब लो फ्रिज और एसी किश्तों पर खरीद सकते हैं तो आम क्यों नहीं. बता दें कि महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरी का अल्फांसो आम सबसे अच्छा माना जाता है. मौजूदा समय में इसकी कीमत 800 रुपये लेकर 1300 रुपये प्रति दर्जन है. गौरव सनस बताते हैं कि उनका परिवार पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला आउटलेट चलाता है. उन्होंने आगे कहा, ‘अल्फांसो की कीमत दूसरे आमों की तुलना में काफी ज्यादा होती है इसलिए हमने ईमआई वाली स्कीम शुरू करने के बारे में सोचा.’

IMG 20220723 WA0098

क्रेडिट कार्ड से खरीदें आम

ईएमआई पर आम खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. एक बार पेमेंट के बाद इन पैसों को किश्तों में बदला जा सकता है. हालांकि, 5000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करने पर ही ईएमआई पर आम खरीदे जा सकते हैं. गौरव सनस ने इसके लिए POS मशीनें भी लगाई हैं.

new file page 0001 1

गौरव का कहना है कि मौसम की शुरुआत में आम काफी महंगे रहते हैं और अल्फांसों तो काफी ज्यादा महंगा रहता है. ऐसे में इस तरह की स्कीम से लोग आसानी से आम खरीद पाएंगे और उन पर पैसों का ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230314 WA0036 01IMG 20230301 WA0084 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA0007Post 193 scaled