समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNationalNEWS

तमिलनाडु पुलिस ने इस अखबार के खिलाफ मामला दर्ज किया, झूठी खबर प्रकाशित करने का है मामला

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

तमिलनाडु पुलिस ने दैनिक जागरण पर झूठी खबर प्रकाशित करने का मामला दर्ज किया है। तमिलनाडु पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए अखबार में प्रकाशित खबर को पूर्णतया गलत और भ्रम फैलाने वाला बताया है। पुलिस के अनुसार, तिरुपुर के पल्लीपालम में बिहार मूल के एक और श्रमिक की मौत होने की खबर प्रकाशित हुई थी जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है।

पुलिस ने बताया कि अखबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तमिलनाडु पुलिस ने इसे पारिवारिक कलह में आत्महत्या करार दिया है जबकि अखबार ने मछली खरीदते समय चाकू से हमला होने के बाद मौत होने का दावा किया है। पुलिस ने अखबार में प्रकाशित खबर को पूर्णतया गलत और भ्रम फैलाने वाला बताया है। मृतक की पहचान शंभू मुखिया के तौर पर हुई है। वह बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला था।

दैनिक जागरण ने 9 मार्च 2023 को शंभू मुखिया की हत्या की खबर प्रकाशित की थी। इसमें शंभू पर धारदार हथियारों से 5 मार्च को तिरुपुर के पल्लीपालम में हमले की बात कही गई थी। साथ ही बताया गया था कि 15 साल से तमिलनाडु में रह रहे शंभू मुखिया ने तमिल महिला से शादी कर रखी थी। पुलिस ने अपने जांच का हवाला देते हुए कहा कि शंभू की बहन का विवाह नहीं हो रहा था जिस वजह से उसने हाथ का नस काटकर आत्महत्या कर लिया। घर के बाथरूम के पास उसका शव मिला था।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150