IPS राजीव मिश्रा बने पटना के नए SSP, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, EOU के DIG बने मानवजीत सिंह ढिल्लों
बिहार की राजधानी पटना के पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है। 2010 बैच के IPS राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। पटना के वर्तमान एसएसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो का प्रमोशन हो चुका है। वे डीआईजी बन चुके हैं लेकिन अभी भी पटना एसएसपी के ही प्रभार में थे।
लेकिन शुक्रवार को राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। साथ ही मानवजीत सिंह ढिल्लो को EOU में पोस्टिंग दी गई है। राजीव मिश्रा इससे पहले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) में थे। आईपीएस राजीव मिश्रा इससे पहले अभी सीबीआई में एसपी के पद पर कार्यरत थे। लेकिन 22 फरवरी को ही उन्हें बिहार लौटने के लिए सीबीआई ने रिलीव कर दिया था।
पंजाब के रहने वाले मानवजीत सिंह ढिल्लो 2009 के बिहार कैडर के आईपीएस हैं। पटना के एसएसपी बनने से पहले वो समस्तीपुर के एसपी थे। उससे पहले उनकी तैनाती मुंगेर में बतौर एसपी थी। साल 2020 में मुंगेर में मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के एसपी की तौर पर तैनात किया था। मुंगेर से पहले वो पटना में पुलिस अधीक्षक (विशेष कार्य बल) के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी हरप्रीत कौर भी बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ही बेहद सख्य मिजाज के अफसर माने जाते हैं।