समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘CBI हाय-हाय…’ राबड़ी आवास के अंदर सीबीआइ की टीम, बाहर RJD समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

सीबीआइ के द्वारा नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पूछताछ कर रही है. मामले में विधानसभा से लेकर सड़क तक बिहार की राजनीति गरम हो गयी है. ऐसे में बड़ी संख्या में राजद नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर कपड़ा उतार कर केंद्र की भाजपा सरकार और सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में युवाओं को मिल रहे रोजगार से परेशान हो गयी है. इसलिए चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई कर रही है. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि गृहमंत्री के खिलाफ भी कई केस दर्ज है. फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती.

ug8khpt cbi rabri

सुधाकर सिंह ने किया भाजपा पर हमला

राबड़ी देवी के आवास पर जारी सीबीआई की पूछताछ पर राजद नेता सुधाकर सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लगाया है. देश में कोई भी केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं बोल सकता है. बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 2024 से पहले और छापेमारी होगी. मगर इससे विपक्ष डरने वाला नहीं है.

new file page 0001 1

केजरीवाल ने भी बीजेपी को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा सरकार पर राबड़ी आवास पर जारी सीबीआई की पूछताछ को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि CBI के जरिए विपक्ष को परेशान किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा है कि विपक्ष के लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है.

1 840x760 1

काले चेहरे का उदाहरण पेश किया: राजद

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने सीबीआइ की कार्रवाई पर कहा कि बीजेपी ने काले चेहरे का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि होली में पूरा देश सराबोर है, ऐसे मौके पर रेड शर्मनाक है. शक्ति यादव ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार परेशान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे हम डरनेवाले नहीं है.

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230217 WA0086

Post 193 scaled

20201015 075150