समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहारी मजदूरों की हत्या: जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी टीम, CM नीतीश ने दिया आदेश

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामलें मे बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच के लिए तमिलनाडु एक जांच टीम भेजने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने जांच टीम भेजे जाने के आग्रह को स्वीकारते हए डीजीपी को बुलाकर यह निर्देश दिया है कि तत्काल एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी जाए.

दरअसल बुधवार को बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के सभी लोग सुरक्षित हैं. बिहारी मजदूरों की हत्या और पिटाई को लेकर जो वीडियो सामने आ रहा है वह सब फर्जी है. बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु के DGP से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.

IMG 20220723 WA0098

विधानसभा में हमलावर बीजेपी

इसके बाद बीजेपी ने शुक्रवार को भी सदन में यह मुद्दा उठाया. बीजेपी ने कहा बिहार पुलिस के दावे झूठे हैं. सरकार तमिलनाडु एक जांच ‘टीम भेजे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार चौधरी ने तब सदन में कहा कि अगर उनके दावे झूठे हुए तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

new file page 0001 1

सीएम ने DGP को दिया टीम बनाने का आदेश

इसके साथ ही बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और बिहारियों की हो रही पिटाई और हत्या मामले की जांच के लिए एक टीम तमिलनाडु भेजने का आग्रह किया. जिसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मान लिया और DGP आर एस भट्टी को बुलाकर जांच टीम भेजने के लिए कहा है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी है.

IMG 20221203 WA0074 01

5 MLA के साथ मिलने पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष

CM नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात साकारात्मक रही. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सरकार अपनी तरफ से एक टीम तामिलनाडु भेजेगी. इसको लेकर सरकार ने डीजीपी को आदेश भी दिया है. विजय कुमार सिन्हा के साथ सीएम से मिलने बीजेपी के पांच और विधायक भी गए थे.

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

तेजस्वी ने कहा बीजेपी फैला रही है अफवाह

इससे पहले बिहार विधानसभा मे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु पुलिस के हवाले से कहा था कि बिहारियों के पीटे जाने की बात झूठी है. बीजेपी के लोग झूठी अफवाह फैला रहे है. तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी नेताओं पर इसके लिए कार्रवाई की जानी चाहिए. जिसके बाद बीजेपी ने तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती दी है कि मामले की जांच के लिए टीम भेजें.

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20230217 WA0086Post 193 scaled