बिहार में निकली सब इंस्पेक्टर और फायर ऑफिसर की भर्ती, पढ़ें योग्यता और कब से कर सकते हैं आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर के 11 पदों पर भर्ती निकाली गई है जबकि अग्निशमन विभाग में सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर (अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी) की 53 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कल 4 मई 2023 से bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवदेन की अंतिम तिथि 4 जून 2023 है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें। 
1- दोनों पदों कि लिए योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।

2. दोनों पदों का वेतनमान – वेतनमान – लेवल-6

3. दोनों पदों के लिए आयु सीमा –  (आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। )

अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 20 वर्ष से 37 वर्ष।
अनारक्षित महिला वर्ग के लिए- 20 वर्ष से 40 वर्ष।
ओबीसी वर्ग के महिला व पुरुष – 20 वर्ष से 40 वर्ष।
एससी , एसटी वर्ग के महिला व पुरुष – 20 वर्ष से 42 वर्ष।

IMG 20220723 WA0098

4. उपरोक्त दोनों पदों के लिए कद-काठी नियम

ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)

new file page 0001 1

5. दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया 

आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे । प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, कूद व गोला फेंक) होगा।

Samastipur Town Page Design 01

6. शारीरिक दक्षता परीक्षाः

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
–  दौड़ –
पुरुषों के लिए-
एक मील (1.6 किमी. )की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।

IMG 20230109 WA0007

– ऊंची कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट

–  लम्बी कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट

– गोला फेंक –
पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

IMG 20230324 WA0187 01

7. आवेदन फीस 

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- रुपये
तथा  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/ रुपये निर्धारित किया गया है।

IMG 20230428 WA0067 01 01

8. लिखित परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न 

प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होंगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा ।

IMG 20230416 WA0006 01

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

9. मुख्य परीक्षा का पैटर्न

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे । प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा । सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा । द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जो सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित होगा ।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या- 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा । उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी ।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों  का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा । अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

10. सेलेक्शन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट – मुख्य परीक्षा के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तय होगी।

Post 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *