बिहार बोर्ड के टॉपर्स होंगे मालामाल, रुपये से लेकर लैपटॉप तक की बौछार
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख के नगद इनाम के साथ लैपटॉप दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 50 हजार के इनाम के साथ लैपटॉप दिया जाएगा.
वाणिज्य का रिजल्ट रहा सबसे अधिक
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों के अनुसार साइंस में 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. वहीं आर्ट्स में कुल 82.74 फीसदी एवं वाणिज्य में 93.35 फीसदी सफल घोषित किए गए.
आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा टॉपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. आर्ट्स में पूर्णिया की प्रज्ञा दूसरी टॉपर हैं. वहीं आर्ट्स में नालंदा के सौरभ तीसरे टॉपर हैं.
कॉमर्स में पहले स्थान पर दो स्टूडेंट
कॉमर्स में पहले स्थान पर दो स्टूडेंट सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक रहे. दोनो टॉपर औरंगाबाद के रहने वाले हैं.कॉमर्स में दूसरे स्थान पर 3 छात्राएं भूमि, तनुजा और कोमल रहीं.
साइंस टापर्स की लिस्ट
साइंस में खगड़िया की आयुषी बनी टॉपरनालंदा के हिमांशु बने दूसरे साइंस टॉपर. औरंगाबाद के शुभम बने तीसरे साइंस टॉपरसारण की अदिति बनी चौथी साइंस टॉपर. अररिया की रमा बनी पांचवी साइंस टॉपर