तेजस्वी यादव हाजिर हों! लैंड फॉर जॉब स्कैम में आज CBI करेगी पूछताछ, फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी
आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज सीबीआई के सामने पेशी है। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई थी। जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी। अब लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेजस्वी यादव से पूछताछ हो सकती है, इसी को लेकर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां सीबीआई के अफसरों की ओर से पूछे गए सवालों का वो जवाब देंगे।
दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पेशी के लिए तीन समन दिए थे। हालांकि, तेजस्वी यादव इसमें उपस्थित नहीं हो सके थे। इसी के बाद तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के सामने सीबीआई समन का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं। विधानसभा का बजट सेशन चल रहा। जिसमें मुझे हिस्सा लेना है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में पेशी को लेकर उन्होंने असमर्थता जताई थी।
हालांकि, सीबीआई की ओर से कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे। इस शर्त पर तेजस्वी यादव ने 25 मार्च यानी आज व्यक्तिगत रूप से सीबीआई के सामने पेश होने का भरोसा दिलाया। सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि तेजस्वी यादव को पहले भी समन किया गया। मामले में हमारी चार्जशीट लगभग पूरी है। हम इसी महीने रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है। इसके बाद तय हो गया कि आज बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई हेडक्वार्टर में पेश होंगे।
तेजस्वी से जुड़ा ये केस क्या है
पूरा मामला लालू यादव के यूपीए सरकार में 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान का है। आरोप है कि रेल मंत्री रहने के दौरान बिहार में कई लोगों से रेलवे में नौकरी के बदले लालू यादव परिवार ने जमीन लिखवाई थी। इसी मामले को लेकर ED ने तेजस्वी के दिल्ली वाले बंगले पर भी रेड की थी।