समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राबड़ी के बाद आज लालू से पूछताछ कर सकती है सीबीआई, जॉब फॉर लैंड घोटाले में पटना के बाद दिल्ली में एक्शन

लैंड फॉर जॉब घोटाले में सोमवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। बंद कमरे में राबड़ी देवी ने सीबीआई के सवालों का सामना किया। और अब इस मामले में आज आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले लालू को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। और अब उनके पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। और हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे हैं।

राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे चली पूछताछ

इसके पहले राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिए समन किया गया था जिसमें उन्होंने अपने आवास को चुना और टीम सोमवार को वहां पहुंची। बताया गया कि करीब चार घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की गई है। इस दौरान राबड़ी देवी के आवाज पर काफी हलचल रही। पूछताछ के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ता ने बाहर धरना भी दिया और जमकर बवाल मचाया।  नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर लालू परिवार घेरे में है। मई 2022 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। आरजेडी के कई नेताओं के यहां भी रेड की गई थी।

IMG 20220723 WA0098

बंद कमरे में हुई पूछताछ

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 10 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई। दो गाड़ियों पर बिहार और दिल्ली सीबीआई के नौ अधिकारी पहुंचे। आवास पर बंद कमरे में पूछताछ के दौरान सीबीआई की महिला डीआईजी, एसपी, आईओ रूपेश श्रीवास्तव व 2 अन्य सदस्य मौजूद थे। कमरे के बाहर सीबीआई के चार सदस्य खड़े थे। इस दौरान दो बार राबड़ी कमरे के बाहर भी निकलीं।

holi page 0001 1

जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सीबीआई की टीम ने राबड़ी से जानना चाहा कि ग्रुप डी की नौकरी के लिए जिन लोगों से जमीन लेने का आरोप है, उनके बारे में कितना जानती हैं। जमीन कहां-कहां है? आदि। हालांकि, पूछताछ के बाद आवास से बाहर निकले सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ बताने से इनकार कर दिया। पूछताछ के दौरान राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह व राबड़ी देवी के दामाद शैलेश मौजूद थे। बीच- बीच में दो बार तेजप्रताप यादव भी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार राबड़ी देवी जल्द पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए जाना चाहती थी, लेकिन सीबीआई की टीम हर पहलू पर बात करना चाहती थी।

IMG 20230301 WA0084 01

पूछताछ के दौरान दोनों बेटे सत्र में पहुंचे 

सीबीआई टीम जब सुबह आवास पहुंची तब राबड़ी देवी के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास पर मौजूद थे। बाद में दोनों बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंच गए।

पूछताछ के बाद पहुंची विधानपरिषद पहुंची राबड़ी

राबड़ी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई पांच घंटे तक चली। सुबह 10 बजे पहुंची सीबीआई की टीम अपराह्न करीब 3 बजे निकली। उसके बाद राबड़ी देवी भी बजट सत्र में भाग लेने विधान परिषद पहुंची। वहीं इससे पहले राबड़ी देवी के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये सिलसिला 2024 तक चलेगा। बिहार की जनता सब देख रही है। हमें केवल फंसाने की साजिश की जा रही है.

1 840x760 1

लालू-राबड़ी समेत 16 के खिलाफ हो चुकी है चार्जशीट

इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है। लालू-राबड़ी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती को भी सीबीआई ने अभियुक्त बनाया है। रेलवे की तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन और तत्कालीन सीपीओ कमल दीप मनिराई के नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं। हेमा यादव भी इस मामले में नामजद हैं। फिलहाल उनके खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई है। 18 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लालू प्रसाद जब रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त जमीन के बदले नौकरी से जुड़ा हुआ ये मामला है।

IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled