समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जन्मदिन की बधाई: 72 बरस के हो गए CM नीतीश, प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई

पिछले 2 दशक से बिहार की सियासत के सबसे बड़े चेहरे और 17 सालों से सूबे की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar 72nd Birthday) आज 72 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था. वह केंद्रीय रेल और कृषि मंत्री भी रह चुके हैं.

PM मोदी ने ट्वीट किया, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

IMG 20220723 WA0098

जेपी आंदोलन की उपज नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम को उनके जन्मदिन पर जेडीयू अधयक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की है.

new file page 0001 1

संजय झा ने नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं:

जेडीयू नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सुशासन एवं न्याय के साथ विकास के जरिये नये बिहार का निर्माण करने वाले यशस्वी व जनप्रिय मुख्यमंत्री, विकास पुरुष, हम सब के मार्गदर्शक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. ईश्वर आपको शतायु बनाएं और आप प्रदेश एवं देश की सेवा निरंतर करते रहें.”

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी फेसबुक पर सीएम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, “संकल्पित होकर अपने कार्यकौशल व अप्रतिम नेतृत्व से बिहार का नवनिर्माण करने वाले बिहार के सर्वमान्य नेता “विकास पुरूष” आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं. जय बिहार, जय नीतीश कुमार.”

IMG 20230217 WA0086

बख्तियारपुर में नीतीश कुमार का जन्म:

नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम कविराज राम लखन सिंह था, जबकि मां का नाम परमेश्वरी देवी था. नीतीश ने बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज (अब एनआईटी पटना) से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने कुछ समय तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम भी किया था. बाद में नौकरी छोड़कर राजनीति में सक्रिय हो गए. उनकी शादी मंजू सिन्हा से हुआ था, जिनका साल 2007 में निधन हो गया. वहीं सीएम को एक बेटा है, जिनका नाम निशांत कुमार है.

IMG 20230109 WA0007

केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर:

1998 में नीतीश कुमार पहली बार अटल बिहारी वायपेयी की सरकार में रेल मंत्री बने. हालांकि बाद में रेल हादसे के बाद इस्तीफा दे दिया और कुछ समय बाद भूतल परिवहन मंत्री भी बने. वहीं 1999 में 5वीं बार लोकसभा चुनाव जीते और केंद्र में कृषि मंत्री बने. 2004 में भी वह लोकसभा का चुनाव लड़े लेकिन 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री बने. तब से बीच के कुछ समय को छोड़ दें तो वह लगातार बिहार के सीएम हैं. फिलहाल वह महागठबंधन के साथ हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में है. उन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी खेमे का पीएम उम्मीदवार भी माना जा रही है.

1 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled