बिहार: अभी 2 दिन और बरसेगी आफत की बारिश, लीची-आम और गेंहू की फसल पर असर
बिहार के मौसम में पिछले दो दिनों से बदलाव आया है. बारिश और तेज हवा के कारण आम-लीची और गेंहू की फसल को खास नुकसान हुआ है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 24 घंटे में बिहार में बारिश के आसार लगातार बने हुए हैं. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों मसलन भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. शेष बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होती रहेगी. ठनका की पूरी आशंका है. हालांकि ओला वृष्टि की आशंका काफी कम है. इसके बाद भी किसानों की जान सांसत में हैं. सोमवार को प्रदेश के अधिकतरहिस्सों में लाइटनिंग के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे से हवा चलेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार की शाम से अनुमान है कि पछुआ हवा चलने लगे. इससे मौसम साफ हो सकता है.
किसानों को करोड़ों की क्षति की आशंका
खेतों में गेहूं की फसल तैयार हो गयी है. फसलों में दाने भी आ चुके हैं. दानेदार पौधों को बारिश से काफी नुकसान होगा. वहीं सरसों, अरहर, मसूर, खेसारी की फसल की कटाई हो चुकी है. अधिकांश जगहों पर काटी गयी फसल खेतों में ही पड़ीहै. खेतों में पड़ी इन दलहनी फसलों के सड़ने की आशंका किसानों को चिंतित करने लगी है. फसलों के सड़ने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा. सरकार की ओर से क्षति की रिपोर्ट मंगयी जा रही है. वहीं किसानों का कहना है कि गेहूं-दलहनी समेत आम व लीची की फसल को मिलाकर करोड़ों रुपये की फसल का नुकसान हुआ है.
राज्य के आठ जिलों में नहीं हुई बारिश
राज्य के आठ जिलों में बारिश नहीं हुई, उनमें सहरसा, भागलपुर,कटिहार , गया, बक्सर, अरवल,जहानाबाद, औरंगाबाद और कैमूर में पानी की एक बूंद भी नहीं बरसती है. उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल शीतकालीन बारिश केवल एक मिलीमीटर दर्ज की गयी थी. इसकी तुलना में मार्च के एक ही दिन में ही सात मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. यह सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक है.
बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में विशेष रूप से दिन के तापमान में पिछले 36 घंटे में आठ से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं न्यूनतम तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री तापमान की कमी दर्ज की गयी है. फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान वाल्मीकि नगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को मोतिहारी में 16.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.