समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लालू यादव सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना, भावुक रोहिणी ने किया विदा,76 दिनों बाद आ रहे स्वदेश

RJD सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. अपने पिता को किडनी दान करने वाली उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक भावनात्मक ट्वीट करते हुए एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दुआ का रंग नहीं होता, मगर ये रंग ले आती है.. मन का विश्वास न टूटे हमारा यहीं आस है आप लोगों से हमारा.. इसके साथ ही, उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है. समझा जा रहा है कि लालू यादव के भारत लौटने के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान और बढ़ सकता है.

रोहिणी ने सावधानी बरतने की सलाह दी

रोहिणी यादव ने ट्वीट करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी… रोहिणी ने कहा कि पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं की भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे.

IMG 20220723 WA0098

रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लालू यादव से मिलने वाले लोगों को भी सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है. चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है.

new file page 0001 1IMG 20230202 WA0154

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled