दरभंगा में बन तैयार हुआ देश का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क, मिथिला को तारामंडल के बाद मिलेगा दूसरा उपहार

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

दरभंगा. लहेरियासराय के रामनगर में देश का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है. तारामंडल के बाद आइटी पार्क इस वर्ष दरभंगा को मिलनेवाला दूसरा उपहार होगा. भवन निर्माण एजेंसी के सूत्रों की मानें तो मार्च तक भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद इस भवन को संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा. लगभग 9.28 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हाइटेक आइटी पार्क में लग्जी सुविधा होगी. विदेशों की डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियां इस पार्क में ऑफिस खोलेंगी.

देश का दूसरा बड़ा आइटी पार्क

यह देश का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क बन रहा है. हालांकि बिहार में पहले भी एक आइटी पार्क बना था, लेकिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क कह सकते हैं. यहां सभी तरह की सुविधाएं होगी. आइटी से जुड़े लोगों को अब दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है. दरभंगा आइटी पार्क की स्थापना से मिथिला समेत पूरे बिहार के आइटी सेक्टर से जुड़े युवाओं को लाभ मिलेगा. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही हैं. इसके खुलने से दरभंगा में ऐप डेवलपमेंट के साथ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट इंजीनियरों को रोजगार की उम्मीद है.

new file page 0001 1

होगी ये सब व्यवस्था 

दो मंजिल के इस पार्क में फिलहाल करने के लिए चार अधिकारियों के लिए तीन केबिन, एक कॉन्फ्रेंस रूम, दो गेस्ट रूम, एक नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, एक यूपीएस, एक पैनल एवं दो केबिन ऊपर मंजिल पर केबिन, एसी, बिजली, फायर फाइटिंग, डाटा केबल का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. आइटी से जुड़े लोग यहीं पर अपना कार्य कर सकेंगे. इसमें 5 जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही केबिन की भी व्यवस्था की गयी है.

1 840x760 1

बनेंगे रोजगार के नये अवसर

दरभंगा में आइटी पार्क बनने से इससे जुड़े इंजीनियरों को फायदा मिलेगा. अच्छी व्यवस्था के साथ अच्छा जॉब होम टाउन में उपलब्ध हो जाये तो इससे बड़ी खुशी क्या होगी. आइटी पार्क बनने से आसपास कई तरह के रोजगार भी पैदा होंगे. एनपीसीसी के साइड इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आइटी पार्क का निर्माण काफी तेजी से कराया जा रहा है. 31 मार्च मार्च तक विभाग को इसे सुपुर्द कर दिया जाएगा.

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published.