बदल गए बिहार समेत कई राज्यों के राज्यपाल, राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर बिहार के नए महामहिम बनें…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं. राष्ट्रपति की ओर से नए राज्यपालों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर बिहार के नए महामहिम बनाए गए हैं. वे अब तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान मेघालय भेजे गए. साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और लद्दाख के एलजी राधा कृष्ण माथुर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया. रमेश बैस अब तक झारखंड के राज्यपाल रहे हैं. गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल बनाए गए हैं.