पटना में बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम:बापू सभागार में कांच का दरवाजा टूटा, तेजस्वी के निकलते कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बच गए. दरअसल, तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान जब डिप्टी सीएम कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे तो उनसे मिलने के लिए वहां पर लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.

इसी दौरान तेजस्वी यादव जब दरवाजे से बाहर निकले तो उनके निकलते ही शीशे का दरवाजा टूट गया. इस दौरान तेजस्वी बाल-बाल बच गए. इस घटना में दो हो लड़कियां घायल हो गईं.

IMG 20221030 WA0023

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर गेट का शीशा बिखरकर चकनाचूर हो गया. दरवाजे का शीशा धक्कामुक्की के दौरान टूटा था. हालांकि गनीमत रही कि डिप्टी सीएम इस दौरान बाल-बाल बच गए.

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर आयोजित राजकीय समारोह में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

new file page 0001 1

इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तेजस्वी जब निकल रहे थे, तभी धक्कामुक्की के दौरान दरवाजे का शीशा टूट गया. इस घटना में लड़कियां घायल हो गई हैं.

IMG 20230217 WA0086

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published.