समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

उपेन्द्र कुशवाहा नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम, CM नीतीश बोले- पता नहीं कौन कर रहा फालतू बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उन बातों का सीधा खंडन कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा डिप्टी सीएम बन सकते हैं। नीतीश कुमार ने इसे फालतू बात करार दिया। कहा-पता नहीं, कहां से ये सब चीजें दिमाग में आती हैं। हालांकि उन्होंने इसका इशारा जरूर किया कि खरमास बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार तो होगा ही। राजद कोटा से जो हटे हैं, उनकी जगह किसी को शामिल किया जाएगा। कांग्रेस के भी लोग हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने इशारों में उपेंद्र कुशवाहा की उप मुख्यमंत्री की कुर्सी की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि मुझे तो समझ में नहीं आ रहा है कि ये बात कहां से उठी है? बीजेपी वाले जब साथ में थे, तब उनके दो उप मुख्यमंत्री थे।

IMG 20221030 WA0023

सिर्फ राजद-कांग्रेस कोटे से बनेंगे मंत्री

नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि जेडीयू का कोई नेता मंत्री नहीं बनने जा रहा है. हां, राजद के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है इसलिए उनका दो पद खाली है. कांग्रेस का भी एक मंत्री पद खाली है. ये दोनों पार्टियां कहेंगी तो उनके कोटे से मंत्री बना दिया जायेगा. बाकी और कोई मंत्री नहीं बनने जा रहा है. यानि उपेंद्र कुशवाहा के मंत्री बनने का भी कोई चांस नहीं है।

new file page 0001 1

बता दें कि मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों में ही सही उप मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोंकी थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह भजन करने राजनीति में नहीं आये हैं. लोगों की सेवा करना चाहते हैं औऱ इसके लिए जगह चाहिये. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लेने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना है. कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार सही समय पर सही निर्णय लेंगे. जब ये सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें डिप्टी सीएम बनाने में देर कर दी गयी तक कुशवाहा ने कहा कि जीवन में जब जागो तभी सवेरा होता है. ऐसा नहीं है कि किसी पद को लेकर देर हो गयी है।

IMG 20221130 WA0095

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Picsart 23 01 11 12 27 33 081IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183