तेजस्वी पर लेफ्ट ने बढ़ाया दबाव, सीपीएम बोली- 10 लाख नौकरियों का वादा, अभी तक 25 हजार ही दी
बिहार की नीतीश सरकार पर वामदलों ने दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता ए विजयराघवन ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनता से 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था। उन्हें जल्द ही इस वादे को पूरा करना चाहिए। महागठबंधन सरकार बनने के बाद अब तक 25 हजार लोगों को ही नौकरियां दी गई हैं।
सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी। इसका प्रयास सीपीएम भी कर रही है। देश में जनसमस्या दूर करने में मोदी सरकार विफल रही है। इसकी नीतियों के खिलाफ 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर- किसान रैली होगी। विजयराघवन ने पटना में दो दिन की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के डिप्टी सीएम दस लाख नौकरी के वादे को पूरा करें। अभी 25 हजार को नौकरी दी गई है। बेघरों को बसाने की घोषणा पर भी तेजस्वी यादव कायम रहें। अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा न जाए। विजयराघवन ने शराबबंदी को विफल बताया और कहा कि प्रशासनिक तौर पर विफलता के चलते ऐसा हुआ है। बता दें कि सीपीएम महागठबंधन में शामिल है और नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है।